अंधियारीकलां के आधा सैकडा लोगों ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

भिण्ड, 01 नवम्बर। लहार विधानसभा के ग्राम अंधियारी नं.दो में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के समक्ष आधा सैकडा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जनपद पंचयात लहार के उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल सिंह कौरव के अथक प्रयास से ग्राम अंधयारी नं.दो में बुधवार को पाल बघेल समाज के आधा सेंकडा से अधिक लोगों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम में देवेन्द्र त्रिपाठी, केशव सिंह दद्दू, जगतपाल सिंह गुर्जर धोरका मौजूद रहे। कांग्रेस में शामिल होने वालों में रामसिया पाल, सरमन पाल, हरिराम सेक्रेटरी, रामकिशुन पाल, पर्वत सिंह पाल, भूरे पाल, रामसाहय पाल, हरनाथ पाल, सुल्तान सिंह पाल, रामशंकर पाल, दयाशंकर पाल, किशनलाल बघेल, जानकी प्रसाद कौरव, शीतल शाक्य, पातीराम झा, करण सिंह पाल, हरविलास पाल, जगराम पाल, पलु पाल, जितेन्द्र गुर्जर, ओमसिंह गुर्जर, सत्येन्द्र पाल, रामबाबू कुशवाहा, लखन पाल, जगमोहन कुशवाहा, रामशंकर राठौड, वाहिद खान, ठाकुरदास पाल, मुलायम पाल, रामपाल आदि प्रमुख हैं।