आरटीओ नाके पर पुलिस ने चैकिंग में दिखाई सख्ती, हर वाहनों की ली जा रही तलाशी

भिण्ड, 01 नवम्बर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में जगह-जगह चेकिंग नाके बनाए गए हैं। ताकि दूसरे जिले और राज्यों से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर कडी निगरानी रखी जाए। इसी प्रकार मालनपुर नेशनल हाईवे आरटीओ चेक पोस्ट पर बनाए गए पुलिस नाके पर मालनपुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने पुलिस बल के साथ संदिक्त वाहनों की चेकिंग कडी निगरानी में की जा रही है कि कहीं चुनाव में बांटने के लिए शराब, पैसा या अवैध हथियारों की तस्करी तो नहीं की जा रही है। हाईवे के अलावा मालनपुर सीमा के अन्य रास्तों से गुजरने वाले वाहनों पर भी पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं। मालनपुर थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर बिना सीट बेल्ट और ड्राइवर लाइसेंस चेक करते हुए गाडियों की अंदर की तलाशी व डिग्गी की तलाशी ली गई। पुलिस अपनी निगाह संदिग्ध वाहनों पर गडाए बैठी हुई है।