शिवराज सरकार ने बीमारू राज्य को विकसित राज्य में परिवर्तन किया है : परमार

गोरमी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने जनंसपर्क कर भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

भिण्ड, 01 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र क्र.12 मेहगांव से प्रत्याशी राकेश शुक्ला के समर्थन में गोरमी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने कई गांव में जनसंपर्क किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला के समर्थन में वोट देने की अपील की।
गोरमी पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोकुल सिंह परमार ने ग्राम खेरा, आरोली, किशुनपरा पहुंच कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बता कर वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं किसान सम्मन निधि ने हमारे राष्ट्र का गौरव हमारे देश भारत का देश विदेश में मान बढाया है। प्रदेश में डबल इंजन सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना सुकन्या योजना किसान सम्मन निधि अन्य योजनाओं के माध्यम से आप सभी को लाभान्वित किया है। कहीं ना कहीं हर परिवार में शिवराज सरकार की योजना का लाभ किसी न किसी तरह से मिल ही रहा है। आप सभी से आग्रह है कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से राकेश शुक्ला को भारी मतों से विजय बनाकर मप्र में पुन: भाजपा की सरकार बनाएं, जिससे आगे भी विकास कार्य होते रहें। जनंसपर्क में गोकुल सिंह परमार, दलबीर सिंह तोमर, कमलेश वैशांदार, रामकुमार शर्मा, उत्तम नारायण शुक्ला, शिशुपाल सिंह नरवरिया, अरविन्द थापक सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।