गोहद क्षेत्र के ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क जारी
भिण्ड, 01 नवम्बर। भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने पार्टी के डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गोहद नगर के वार्ड क्र.एक एवं नौ में जनसंपर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि गोहद की जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस को वोट देकर भारी भूल की, जो कांग्रेस विकास की बात करती थी उनका विधायक स्वयं को स्थानीय बताकर सहानभूति के नाम पर बोट ले गया और चुनाव जीतकर ग्वालियर भाग गया। जिसके कारण गोहद का विकास अवरुद्ध हो गया। गोहद की जनता विधायक का इंतजार करती रही और विधायक जी लापता हो गए। आखिर संकट की घडी में कहा थे गोहद बिधायक। उन्होंने गोहद के विकास के लिए भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुन्नालाल कांकर, सुरेश बोहरे, गब्बर सिंह गुर्जर, दिलीप सक्सेना, पप्पू शर्मा, विवेक जैन, मुकेश लहरिया, नरेन्द्र श्रीवास्तव, संजय झा, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, इंदल सिंह गुर्जर, सौरभ गुप्ता, राकेश सिंघल, कौशल भटेले, आशीष शर्मा, पिंकी सगर, राजेश नागर, राहुल शर्मा, विकास श्रीवास, जुगल सोनी, आकाश सोनी आदि उपस्थित थे।