भाजपा सबका साथ, सबका विकास के ध्येय को लेकर करती है कार्य : शुक्ला

मेहगांव के भाजपा प्रत्याशी ने ग्रामीण क्षेत्र में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 01 नवम्बर। मेहगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राकेश शुक्ला ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव पत्तापुरा, मेघपुरा, आलमपुरा, जरपुरा, सैंपुरा, असोखर, नुन्हड, हीरापुरा में जनसंपर्क जनता से आशीर्वाद लिया।
जनसंपर्क के दौरान राकेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय को लेकर काम करती है। उनके साथ दो दर्जन गाडियों के काफिले के साथ नरवरिया समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। असोखर गांव में राकेश शुक्ला को फलों, केलों से तुलादान किया गया।