जिले में 714 अपराधियों पर की गई बाउण्ड ओवर की कार्रवाई

372 अपराधी जिला बदर, 10 अपराधियों पर हुई एनएसए की कार्रवाई

भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, पारदर्शिता वातावरण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु काननू व्यवस्था की दृष्टि से भिण्ड जिला के आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है।
भिण्ड जिले में 714 अपराधियों पर बाउण्ड ओवर, 372 अपराधियों को जिला बदर, 10 अपराधियों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। जिसमें विधानसभा अटेर में 156, विधानसभा भिण्ड में 150, विधानसभा लहार में 231, विधानसभा मेहगांव में 93, विधानसभा गोहद में 84 पर बाउंड ओवर की कर्रवाई की गई है।