जुआ के फड से आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, 7150 नगदी बरामद

भिण्ड, 01 नवम्बर। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षे के ग्राम बिलाव में एक जुए के फड पर छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 7150 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना प्रभारी को मंगलवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बिलाव में नारायण सिंह तोमर के बाडे में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से फोर्स की मदद से जुए के फड पर दविश दी तो मौके पर जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को पकडा गया। जिनके कब्जे से 7150 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपयिों ने अपने नाम सुदामा पुत्र धनीराम शाक्य उम्र 32 साल निवासी गांधी नगर थाना देहात भिण्ड, सत्यनारायण पुत्र सूरतराम शर्मा उम्र 37 वर्ष, सुनील पुत्र रामकरन शर्मा, अनिल पुत्र शिवशंकर शर्मा उम्र 46 वर्ष, बच्चू पुत्र छोटे जाटव उम्र 40 वर्ष, कमलेश पुत्र राजेन्द्र शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम बिलाव थाना ऊमरी बताए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभार ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसौदिया, सउलि रघुराज सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज राजावत, उमरदराज खान, राजवीर सिंह, प्रवीण तिवारी, आरक्षक आलेश यादव, विमल भदौरिया, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।