भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने माध्यमिक शिक्षिक शामावि अंतियन का पुरा विकास खण्ड रौन मीनू झा को निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि मप्र विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दल के प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को लहार में आयोजित किया गया था। जिसमें माध्यमिक शिक्षिक मीनू झा शामावि अंतियन का पुरा विकास खण्ड रौन, मिहोना जिला भिण्ड अनुपस्थित पाई गईं।
कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन द्वारा स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आपको निर्वाचन कार्य में उपस्थित रहना होगा, परंतु मीनू झा द्वारा निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने के कारण उक्त कृत्य के लिए दोषी मानते हुए मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 4 के उपनियम 9(क) में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन नियत किया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।