छात्राओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं

कलेक्टर ने किया कन्या छात्रावास का निरीक्षण

भिण्ड, 28 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शा. सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास भिण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के रसोई घर का निरीक्षण किया और छात्रावास में मेन्यू अनुसार भोजन व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर ने छात्रावास में रह रही छात्राओं से चर्चाकर उनको मिल रही सुविधाओं एवं पढाई, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास मेन्यू अनुसार भोजन नहीं बनाए जाने पर छात्रावास अधीक्षिका पर नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अधीक्षक को निर्देशित किया कि छात्रावास में पूरी तरह अनुशासन लागू रहना चाहिए। छात्रावास में रह रहीं छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें पोषण के अनुसार भोजन दिया जाए, साथ ही पढाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।