कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ ने पौधारोपण कर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश
भिण्ड, 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के साथ स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने स्वीप गतिविधि के तहत शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय भिण्ड में पौधारोपण कर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य के जीवन के लिए ऑक्सीजन जरूरी है, और ऑक्सीजन हमें पेडों से मिलती है इसलिए पेड लगाना बहुत जरूरी है। उसी प्रकार लोकतंत्र स्वस्थ बनाए रखने और लोकतंत्र की जडों को और अधिक मजबूत करने के लिए मतदान करना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए 17 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें साथ ही अपने परिवारजन और रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।