स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ

भिण्ड, 28 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत शनिवार ग्राम पंचायत बबेडी के ग्राम हरनाथ पुरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं उपस्थित मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही ग्राम के बीएलओ से चर्चा कर ग्राम में मतदाताओं की जानकारी ली एवं पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान डीपीएम ग्रामीण आजीविका मिशन अमृतलाल सिंह, सहायक ब्लॉक प्रबंधक कुबेर नाथ त्रिपाठी एवं सचिव ग्राम पंचायत बबेडी उपस्थित रहे।