मेहगांव, गोरमी एवं अमायन भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्र.12 अंतर्गत मेहगांव एवं गोरमी कार्यालय पर भाजपा के मण्डल के पदाधिकारियों तथा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला, मेहगांव विधानसभा के प्रवासी प्रभारी हिमांशु मित्तल, मण्डल अध्यक्ष मेहगांव गजेन्द्र भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष अमायन राजवीर गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष गोरमी सुभाष थापक, मण्डल अध्यक्ष सोनी जेलसिंह नरवरिया एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधानसभा मेहगांव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए प्राण-प्रण से मेहनत का संकल्प लिया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने बूथ स्तर तक अपनी मजबूती के साथ काम करने व बूथ-बूथ से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को बिजयी बनाने का संकल्प लिया।