भिण्ड, 28 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी एवं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे का जन्मदिन निराश्रित भवन पर वृद्धजनों के बीच में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धजनों को स्वल्पाहार एवं फल वितरण किए।
भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भाजपा नेता कृष्णा घाडगे की शैली युवाओं को हमेशा प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व की है और उन्होंने हमेशा मेहनत करने पर विश्वास किया है एवं मैंने अपने जीवन में इनसे बहुत कुछ सीखा है और भाजपा नेता कृष्णा घाडगे ने हमेशा युवाओं को बढाने का काम किया है। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी एवं बच्चा सिंह, युवामोर्चा जिला आईटी प्रभारी दीपेश तोमर, युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, रामू तोमर, आदित्य तिवारी, रानू जैन, अमित शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।