भिण्ड, 23 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने सोमवार को दंदरौआ धाम पहुंच कर डॉक्टर हनुमानजी की पूजा अर्चना कर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला सुबह नौ बजे ग्वालियर मंशापूर्ण हनुमाजी के दर्शन कर मेहगांव क्षेत्र के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान की पूजा अर्चना हेतु निकले। मेहगांव-मुरैना तिराहे पर दोपहर तीन बजे एक बडे काफिले के साथ पहुंचे, जहां पहले से हाथों में पुष्पहार लिए सैकडों कार्यकर्ता एवं समर्थक अपने नेता के इंतजार में खडे थे। समर्थकों ने अपने नेता को पुष्प हार पहनाकर गर्मजोशी के साथ ढोल नगाडे के साथ स्वागत किया। राकेश शुक्ला जिंदाबाद के नारों से मुरेना तिराहा शोरगुल से गुजांइमान हो गया, तत्पश्चात राकेश शुक्ला दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान की पूजा अर्चना हेतु चार सैकडों गाडियों के काफिले के साथ रवाना हुए, कस्बे में वाहनों की लगी लंबी लाइन के साथ निकलते हुए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।