मेहगांव के भाजपा प्रत्याशी शुक्ला का मालनपुर में हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 23 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को बनाए जाने के बाद सोमवार को ग्वालियर से अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव जा रहे थे, तभी बरेठा टोल से लेकर मालनपुर तक तीन जगह पर डीजे और बैण्डबाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके रिश्तेदारों ने उनको नारियल शॉल भेंट की एवं साफा बांधकर फूलमादाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर राकेश शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि आप लोगों ने जो स्वागत किया, उसके लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व सौंपा है, उसे पर मैं खरा उतारूं ऐसा आशीर्वाद मुझे चाहिए और मैं कोशिश करुंगा कि पूरी में इस दायित्व को निभा सकूं और मैं सबका स्वागत करता हूं। इस अवसर पर भाजपा नेता नरेश शर्मा, पप्पू शर्मा, कौशल किशोर शर्मा इकहरा, विश्वनाथ सिंह, नरेन्द्र शर्मा सहित सैकडो लोगों ने स्वागत किया।

गोहद भाजपा प्रत्याशी आज का आज का जनसंपर्क

गोहद। गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य 24 अक्टूबर को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.12 एव 13 में जनसंपर्क करेंगे। कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण छेकुर वाले हनुमान मन्दिर पर सुबह छह बजे होगा। यहां भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य छेकुर वाले हनुमानजी के दर्शन कर जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे।