व्यय प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी बदले

भिण्ड, 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर एवं 10 भिण्ड के लिए व्यय प्रेक्षक दुर्गलाल मीणा आईडीएएस 2010 को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर एवं 10 भिण्ड के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक दुर्गलाल मीणा आईडीएएस 2010 के लिए लाइजनिंग अधिकारी के आदेश में आंशिक संशोधन कर नए लाइजनिंग अधिकारी बीएल मरकाम, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड मोबाइल नं.9340646078 को नियुक्त किया है। साथ ही निज सहायक श्रीकृष्ण शर्मा सहायक ग्रेड तीन शा. कन्या उमावि भिण्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर सत्यजीत जिंदल, पीएसओ गौरव किशोर सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड एवं भृत्य अजमेर सिंह भदौरिया एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड को नियुक्त किया गया है।