अपना जीवन भगवान के समर्पण कर दो : धनवंतरी दास

जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर चल रही श्रीराम कथा

भिण्ड, 21 अक्टूबर। मौ नगर का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवें दिन पर व्यास पीठ से धनवंतरी महाराज ने कहा कि अपना जीवन भगवान को समर्पण कर दो, हमें श्रीराम के धर्मपथ पर चलना चाहिए है। कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से ही जीवन का उद्धार संभव है। कथा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने महाराज का स्वागत किया।