भिण्ड, 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र 11 लहार, 12 मेहगांव एवं 13 गोहद के लिए व्यय प्रेक्षक विनय कुमार आईआरएस (सी एण्ड सीई) 2009 को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधान सभा क्षेत्र 11 लहार, 12 मेहगांव एवं 13 गोहद के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक विनय कुमार आईआरएस (सी एण्ड सीई) 2009 के लिए लाइजनिंग अधिकारी अवनीश गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग भिण्ड मोबाइल नं.7987505543 को नियुक्त किया है। साथ ही निज सहायक सतेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक ग्रेड तीन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, दीपक कुमार शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर, पीएसओ होतम सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड एवं भृत्य जितेन्द्र बघेल शा. कन्या महाविद्यावलय भिण्ड को नियुक्त किया गया है।