ग्राम खैरोली में स्कॉर्पियो, लोडर एवं पनडुब्बी जब्त की
भिण्ड, 18 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सूचना मिलने पर विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम खैरोली में छापामार कार्रवाई कर सिंध नदी के किनारे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगी एक पनडुब्बी, एक स्कॉर्पियो और एक लोडर को मौके पर जप्त कराई गई।
कलेक्टर भिण्ड सूचना मिलने पर कार्यालय से रवाना हुए और मेहगांव तहसील के ग्राम खैरोली में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान देखा की मौके पर रेत का बिना अनुमति खनन कार्य मौके पर किया जा रहा है। तुरंत ही खनन अधिकारी को मौके पर बुलाया और सभी समान जप्त करने के निर्देश माइनिंग इंस्पेक्टर को दिए। सभी समान को जब्त कर खनिज अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिला खनिज विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि अवैध माइनिंग पर कार्रवाई निरंतर जारी रहना चाहिए, जिले में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए, इस प्रकार का मामला सामने आने पर जब्ती कर खनिज नियम के तहत तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।