भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने अहमदाबाद में किया जनसंपर्क
भिण्ड, 11 अक्टूबर। अभी तक नगरीय निकाय या ग्राम पंचायत चुनाव में देखने को मिलता था कि अपने वार्ड या ग्राम पंचायत का मतदाता देश के किसी भी कोने में निवास कर रहा हो, उम्मीदवार व्यक्ति देश के किसी भी स्थान पर निवास करने वाले व्यक्ति से संपर्क स्थापित करता था। वो मतदान में अवश्य शामिल हो, इसका पूरा प्रयास करता था और मतदाता उपस्थित भी होते थे। लेकिन अब विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने नई इबारत लिख दी है।
भाजपा ने अपनी प्रथम सूची में उम्मीदवार घोषित कर पर्याप्त समय दिया तो भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य भी समय का सदुपयोग कर विधानसभा के प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने गुजरात के अहमदाबाद में मतदाताओं से संपर्क किया है। उल्लेखनीय है कि गोहद विधानसभा के हजारों लोग गुजरात सहित अन्य प्रदेश में निवास करते हैं, भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य का अहमदाबाद में भव्य स्वागत किया गया।