भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 119वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोल मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा एवं शास्त्री चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री ने देश हित के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने केवल आजाद भारत का ही नहीं, बल्कि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का सपना देखा था और आज उनके सपने को साकार बनाने के लिए लोगों को जागरुक होना पडेगा ताकि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के आदर्श हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था, उसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं एवं दोनों महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व को शांति का संदेश दे रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया एवं डॉ. तरुण शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन एवं प्रदीप टीपू भदौरिया, जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, मण्डल उपाध्यक्षगण प्रशांत सोनी, प्रतीक पाण्डे, लवकुश परिहार, युवामोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरभ पुलक, विष्णु शर्मा, राजेश सोनी, चौ. राकेश जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।