नशा नाश की जड है, इससे बचना है : निराला

नशा एवं स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मिहोना नगर के वार्ड क्र.छह आंगनबाडी केन्द्र क्र.307 में मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नगर विकास प्रस्फुटन समिति मिहोना द्वारा नशा एवं स्वच्छता विषय को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित की। मंचासीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक अर्चना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद अनिल बौहरे एवं संचालन सतेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने किया। विशेष अतिथि के रूप में धीरेन्द्र पाठक ररुआ वाले, गौरव झा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला ने कहा कि नशा नाश की जड है, हमें इससे बचाना चाहिए। नशा करने से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाता है, नशा करने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, नशा करने वालों को समाज में अपमानित होना पडता है और धन व्यर्थ में खर्च करना पडता है। निराला ने नशा के ऊपर बेजोड कविता पढ़ी। अंत में आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष शर्मिला शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सर्वनाम सिंह राजावत फौजी, दीपमाला प्रजापति आदि उपस्थित रहे।