स्वच्छता से देंगे गोहद को पहचान : आर्य

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गोहद भाजपा नगर मण्डल द्वारा भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य के आतिथ्य में वैशली जलाशय पर सौंदर्यीकरण योजना के अंतर्गत निर्मित पार्क पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। यहां सीढियां व प्लेटफार्म को गंदगी से मुक्त किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद नगर ऐतिहासिक स्थान होने के साथ ही धार्मिक व व्यापारिक क्षेत्र में भी पहचान रखता है। गोहद नगर विकास की दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए हम संकल्पित है, साथ ही हम अपना गोहद प्यारा गोहद को स्वच्छता की दृष्टि से पहचान दिलाएंंगे। इसके साथ ही गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। इस अवसर पर चन्द्रशेखर शर्मा, सुरेश गुर्जर, मदन श्रीवास, भीकम कौशल, दशरथ घुरैया, रामसिया जाटव, अमर सिंह, सौरभ गुप्ता, राजीव व्यास, विवेक जैन, सौरभ पाण्डे, नारायण प्रजापति, जुगल सोनी, आकाश सोनी, ललित अग्रवाल, दिनेश धनेलिया, कौशल भटेले, राजेश नागर, विद्याराम सेजवार, लाखन सिंह गुर्जर, राकेश गौड आदि उपस्थित थे।