भिण्ड, 30 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने सट्टा लगवाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को शहर कोतवाली थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि महावीर गंज की पुलिया के पास हॉकरजोन में दो व्यक्ति सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से सट्टा लिखी एक पर्ची एवं 355 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम मनोज जैन निवासी मस्तान शाह बाबा की दरगाह गली, बतासा बाजार भिण्ड, अजय उर्फ अज्जू जैन निवासी नाले के पास भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार गोहद थाना पुलिस ने बरथरा रोड गोहद में सट्टा लगवा रहे आरोपी रमेश मांझी निवासी वार्ड क्र.दो बरथरा रोड गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा की पांच पर्ची एवं 370 रुपए नगदी बरामद की है।