दुर्घटनाओं युवक व प्रौढ़ की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 30 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुगावली के पास मेहगांव-बघोरा रोड पर सडक़ किनारे खड़े युवक की टमटम वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ेरा के पास एक प्रौढ़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी महेश पुत्र नाथूराम गोस्वामी उम्र 37 साल निवासी ग्राम बघोरा ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उसका छोटा भाई नरेश गोस्वामी उम्र 35 साल ग्राम गुगावली में मेहगांव-बघोरा रोड पर वाहन के इंतजार में खड़ा तभी अज्ञात टमटम के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चालते हुए उसे भयंकर टक्कर मार दी। जिससे नरेश की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात टमटम चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं मौ थाना क्षेत्र में ग्राम बड़ेरा के पास गुरुवार की रात्रि में किसी अज्ञात वाहन ने मुन्नालाल पुत्र मोहरमन जाटव उम्र 54 साल निवासी ग्राम पखौजिया को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।