गोहद में निकली राधारानी की विशाल शोभायात्रा

भिण्ड, 23 सितम्बर। भगवान श्रीकृष्ण की गाय चराने की हद से पहचान रखने वाले गोहद नगर में राधारानी के प्राकट्य दिवस पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यहां मुख्य कार्यक्रम बडा बाजार स्थित मदनमोहन जी के मन्दिर पर आयोजित किया गया।
कुछ वर्ष पूर्व आरंभ हुआ राधारानी के प्राकट्य दिवस पर कार्यक्रम अब विशाल रूप धारण कर चुका है। यहां एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम आरंभ हो जाता है, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशाल शोभायात्रा है, इसमें चलने वाले रथ को बाहर के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। जिसमें भक्तगण स्वयं रथ को खींचते हैं। आयोजन कमेटी द्वारा बडा बाजार की बहनें जो देश के किसी भी कोने में निवास करती उन्हें सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया है तथा नगर में पीले चावल वितरित कर कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया। शोभायात्रा के समापन पर महिलाओं को सुहाग का सामान वितरित किया गया। शोभायात्रा बडा बाजार स्थित मदनमोहन जी के मन्दिर से आरंभ होकर बडा बाजार, कांकर वाली गली, इटयाली गेट, सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, किला रोड होते पुन: मदनमोहन जी के मन्दिर पहुंची। यहां लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर जलपान की व्यवस्था की गई थी।
गोहद में दिखती है बृन्दावन की झलक : आर्य
राधारानी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल शोभायात्रा का गोहद भाजपा द्वारा इटायली गेट पर भव्य स्वागत किया गया। यहां भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने राधारानी की आरती कर विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि अपना गोहद में बृन्दावन की झलक मिलती है, इस ऐतिहासिक व धार्मिक नगर में 108 से अधिक मन्दिर हैं, यहां शाम के समय होने वाली आरती की घण्टियां हमें अध्यात्म की ओर आकर्षित करती है इस नगर के लोग बडे भाग्यशाली हैं जिनका जन्म गोहद में हुआ। मैं भी स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि गोहद मेरी कर्मभूमि है और मुझे यहां की जनता का सेवा करने का अवसर मिला। हम सब मिलकर गोहद को सवारने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने अग्रवाल मिष्ठान्न भण्डार पर भक्तजनों को स्वयं जलपान कराया। इस अवसर पर विवेक जैन, सौरभ पाण्डे, ललित अग्रवाल, विकास सोनी, जुगल सोनी, कपिल गुप्ता, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, रिंकू भटेले, कौशल भटेले, आशीष शर्मा, अन्वेष शर्मा आदि उपस्थित थे।