आगामी त्यौहारों को लेकर मालनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 23 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन आगामी दिनों में आने वाले प्रमुख त्योहार गणेश उत्सव झांकी, विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. संतोष यादव ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में थाना प्रभारी ने नगर वासियों से अपील की कि आगामी त्योहारों को भाईचारा, शांतिपूर्ण एवं प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाएं। जुलूस निकालते समय ध्यान रखें कि मार्ग अवरुद्ध न हो और किसी को परेशानी ना हो। प्रसादी वितरण एवं भण्डारे का आयोजन हाईवे पर ना करें। दोनों ही समुदायों से अपील है कि प्रेम पूर्ण भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की जाति विशेष और समुदाय को लेकर सामाजिक सौहार्द बिगडने वाली पोस्ट ना करें। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस पर उपस्थित लोगों ने त्यौहार को शांतिपूर्ण, भाईचारा एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
बैठक में मौजूद नगर वासियों ने थाना प्रभारी द्वारा गुण्डे बदमाशों पर लगातार की जा पर कार्रवाई को लेकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि आपके द्वारा की जा रही कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और आपकी कार्यशैली से हम बेहद प्रभावित हैं। आमजनों में आपके द्वारा की जा रही कार्रवाई से एक अच्छा संदेश जा रहा है। बैठक में कांग्रेस नेता केशव देसाई, शहर काजी मालनपुर आजम मुस्तफाई, जिया शाह, बनवारी लाल श्रीवास, रॉकी जैन, आकाश धाकड, धनंजय शर्मा, परमाल सिंह तोमर, बृजभूषण कुशवाह, देवेन्द्र शर्मा, सचिन शर्मा के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।