एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार
भिण्ड, 17 सितम्बर। भिण्ड जिले में विकास रथ गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा रहे हैं। इस प्रयास में जनता भी उत्साह पूर्वक भागीदारी कर रही हैं।
शासन द्वारा भिण्ड जिले में भ्रमण के लिए भेजे गए तीन विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। विकास रथ जिले के ग्रामों में भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाकर आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विकास रथ विकास किया है।
विकास करेंगे थीम पर जिले में गांव-गांव और शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण के दौरान विकास रथ मप्र तब और अब, मप्र में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही हैं।