विभिन्न आवास योजनाओं में छूटे परिवारों को मिलेगा आवास
भिण्ड, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट भिण्ड के एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया।
विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गए परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा। शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितंबर से पांच अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष भिण्ड में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता सिंह, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत प्रभारी पीएम आवास नितिन दुबे, जनपद प्रभारी पीएम आवास योजना अनुसुईया शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।