सार्वजनिक स्थल पर नशा कर रहे दो लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 16 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत नगर में सार्वजनिक स्थल पर नशा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 8/27 एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अस्पताल परिसर मेहगांव में एक व्यक्ति नशा कर रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजे की एक पुडिया, एक-एक चिलम, बिंडल, माचिस बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुनील पुत्र नवल सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र.15 माता वाली गली मेहगांव बताया है। इसी प्रकार मोती माता मन्दिर के पास मेहगांव से पुलिस ने आरोपी होतम सिंह पुत्र कलियान सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम कैमोखरी, हाल हनुमान रोड मेहगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजे की एक पुडिया, एक-एक चिलम, बिंडल, माचिस बरामद की है।