हिन्दवी स्वराज्य विमर्श पर दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन आज से

भिण्ड, 13 सितम्बर। केशव स्मृति सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन 14 एवं 15 सितंबर को बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में शाम 4:30 बजे किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस हिन्दवी स्वराज्य स्व का जागरण और हिन्दुत्व विषय पर व्याख्यान होगा। जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाही हेमंत सेठिया होंगे। यह जानकारी केशव स्मृति सेवा न्यास भिण्ड के सचिव द्वारा प्रेस को दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार व्याख्यान माला के दूसरे दिन 15 सितंबर दिन शुक्रवार को विघटनकारी शक्तियां एवं सज्जन शक्ति की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत पर्यावरण संयोजक शिवशंकर जी मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे। उक्त व्याख्यानमाला शहर के बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में शाम 4:30 बजे आयोजित होगा।