भिण्ड, 13 सितम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में सांसद संध्या सुमन राय, विधायक महोदय संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, जिला शिक्षा अधिकारी हरीभुवन सिंह तोमर एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ सांसद एवं विधायक द्वारा अमृत कलश में माटी-चावल-पुष्प डालकर किया गया।
अभियान की शुरुआत करते हुए सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में सभी ने पंच प्रण की शपथ ली और प्रण लिया कि सभी देश को विक्षित करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। अभियान में नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू सहित रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भारती, कीर्ति तिवारी, आशुतोष शर्मा, अंकित दुबे, जनसेवा मित्र पल्लवी, हेमलता और प्रियंका मौजूद रहे। साथ ही भीम नगर युवा मण्डल से सुनील कौशल, नीरज गर्ग एवं अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।