भिण्ड, 21 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा की स्मृति में उनके परिजनों ने जिले के ग्राम कतरौल स्थित टेकराम सरकार हनुमानजी मन्दिर परिसर में बगीचा विकसित करने हेतु सहयोग किया।
स्व. शर्मा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच अगस्त को हम लोग टेकराम सरकार हनुमानजी महाराज मन्दिर, कतरोल गांव गए थे, शनिवार का दिन होने से वहां भक्तों की काफी भीड थी। परंतु मन्दिर के प्रांगण में पेड पौधों की कमी होने के कारण धूप और गर्मी से भक्त बहुत बेचेनी महसूस कर रहे थे। हम लोगों ने पारिवारिक चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया कि यदि मन्दिर के पुजारी सहमत होते हैं तो हम लोग मन्दिर प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी स्व. पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी ग्राम अतरसूमा की स्मृति में एक बगीचे का निर्माण करेंगे। जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्षों के साथ-साथ संजीवनी वाटिका के रूप में औषधीय पेड पौधे भी हों के लिए सहयोग राशि प्रदान करना चाहेंगे। ये वृक्ष हमें फल एवं छाया के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण प्राणवायु अर्थात ऑक्सीजन तथा औषधियां प्रदान करेंगे। उन्होंने जब मंदिर पुजारी रामदास जी महाराज के समक्ष यह प्रस्ताव रखा तो वे सहमत हो गए और इस नेक कार्य हेतु 20 अगस्त की तिथि तय की गई। दो दिन पश्चात ही पुजारी ने गड्ढों की खुदाई का कार्य प्रारंभ करने और पौधों का इंतजाम उन्होंने स्वयं ही करने की सूचना दी। रविवार 20 अगस्त स्वतंत्रता सेनानी के समस्त परिवारजनों ने मन्दिर पहुंचकर सुंदरकाण्ड का पाठ किया और 51 हजार रुपए की राशि पुजारी को सौंपने के साथ ही दो अंजीर के पौधों का पुजारी जी द्वारा रोपण भी किया गया।