भिण्ड, 20 सितम्बर। आरटीई अंतर्गत छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑनलाईन आवेदन किए जोन की राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया है। किन्तु जन शिक्षा केन्द्र में जाकर सत्यापन नहीं कराया है वह आवेदक ऑनलाइन लाटरी प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक वरुण अवस्थी ने समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक से कहा है कि वे अपने स्तर से सभी छात्रों को अवगत कराए कि सत्र 2020-21 के नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत जारी समय सारणी में छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए संशोधित समय सारणी जारी करना सुनिश्चित करें।