भिण्ड, 20 सितम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन की श्रृंखला में सोमवार को पूरे जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल हॉस्पीटल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की पदस्थापना है उन सभी जगाहों पर कल गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को भिण्ड शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय भिण्ड के अतिरिक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों भवानीपुरा एवं विक्रमपुरा एवं सिविल डिस्पेंसरी सहित शहर के मध्य में स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला इटावा रोड भिण्ड में भी सभी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों के साथ गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके व्यास द्वारा बताया गया कि कल पूरे जिले में गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। डॉ. मिश्रा ने जन सामान्य से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं।