नेताओं की सदबुद्धि हेतु समाजसेवियों ने पावई माता मन्दिर पर किया हवन

ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग

भिण्ड, 21 अगस्त। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर रोज हो रहे हादसों में नौजवानों की मौत हो रही है, क्योंकि मात्र 30 फीट की रोड है, सिंगल रोड होने से आमने-सामने की टक्कर में रोज लडके मर रहे हैं। पर सरकार और राजनैतिक दल चुनाव जीतने के प्रयासों में लगे हैं, जनता की पीडा कष्ट किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को इसी तारतम्य में समाजसेवियों ने नेताओं की सदबुद्धि के लिए पावई माता मन्दिर पर हवन किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया कि आज श्रावण सोमवार को सुबह सात बजे से आचार्य भोले पण्डित ने हवन कराया और सभी ने मां भगवती से प्रार्थना की कि ये मां सरकार सुन नहीं रही है, विपक्ष मूकदर्शक बना देख रहा है और सडक पर युवा दम तोड रहे हैं। हे भगवती सबको सदबुद्धि दो और सभी नेता एक मत होकर ग्वालियर-भिण्ड हाइवे के लिए एक स्वर में आवाज उठाएं। गत वर्षों में हजारों हादसे हुए हैं, जिनमें कई युवा अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं, हमारी हजारों बहिनें विधवा हो गई, हजारों बच्चे अनाथ हो गए, हजारों बुजर्गों के बुढापे की लाठी टूट गई, हे भगवती सबको सहारा दो सबके दुख हरो। हमारे नेताओं के दिलों से शैतानी भाव खत्म कर उनका दिल पवित्रता से भर दो। इसी भाव के साथ पावई माता मन्दिर पर विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी नाथूराम शर्मा, कृष्णादेवी, शिवराज सिंह नरवरिया पीपरी, हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर, पूजा सिंह, रविकांत पराशर, भूता परिहार, राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, महेश शर्मा पचोखरा, मोनू गुर्जर, गौरव शर्मा, नकुल गुर्जर, आलोक व्यास, राकेश समाधिया, बिल्लू यादव नालीपुरा, प्रदीप सहित कई समाजसेवी शामिल हुए।