भिण्ड। मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ वकसला की निगरानी में किया जा रहा है।
खेल एवं और युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक एवं प्रतियोगिता प्रभारी संजय पंकज ने बताया कि इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिताओं को निखारने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र द्वारा विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन मेहगांव विधानसभा में आठ अगस्त को किया गया और आज नौ अगस्त को भी किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा खेल-खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने के लिए प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों के लिए 21 हजार और 11 हजार रुपए की नगद राशि के साथ में ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।