कांग्रेस का कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम स्थगित

भिण्ड, 18 सितम्बर। जिला कांग्रेस के बैनर तले 21 सितंबर को पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की अगुवाई में होने वाले कलेक्ट्रेट घेराव आंदोलन कार्यक्रम मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया मौसम साफ होते ही वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द तारीख तय की जाएगी। ज्ञात रहे कि अत्यधिक वर्षा के चलते गोहद और दतिया के कार्यक्रम भी सुचारू रूप से नहीं हो पाए थे।