नगदी से भरा बैग चोरी, प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 29 जुलाई। गोरमी कस्बा में एक बुजुर्ग का बैग अज्ञात चोर उडा ले गया। जानकारी के अनुसार किशन सिंह पुत्र शंकर सिंह भदौरिया उम्र 75 साल निवासी बिलौआ गोरमी विगत दिवस बैंक से एक लाख 70 हजार की नगदी निकाल कर लाए थे। वह कस्बा इलाके में वीरेन्द्र जैन की दुकान के पास रुके तो इसी दरम्यान उनका रुपयों से भरा बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। उस बैग में उनकी बैक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड आदि कागजात भी रखे थे। थाना पुलिस ने किशन सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।

घर में घुसकर सोने चांदी के जेबर चोरी

भिण्ड। पावई थाना क्षेत्र में ग्राम चनेनी खोड में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेबर चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम चनेनी खोड निवासी सत्यनारायण पुत्र विद्याराम बघेल ने पावई थाना पुलिस को बताया कि विगत रात उनके घर में अज्ञात चोर घुस आए और घर में रखे सोने-चांदी के जेबर कीमत करीब 65 हजार रुपए के चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।