जमीन पर अवैध कब्जा करने दबंगों ने डाली भवन निर्माण सामग्री

भूस्वामी ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने थाने से लेकर पुलिस महानिदेशत की शिकायत

भिण्ड, 29 जुलाई। आमयन थाना क्षेत्र के ग्राम गहेली में भू-स्वामी की जगह सर्वे नं.3071/1/1 रकवा 0.3760 पर गांव के ही राजनैतिक रसूखदार दंबगों द्वारा अवैध कब्जा कर उक्त जमीन पर भवन निर्माण करने की नियत से निर्माण सामग्री को एकत्रित की गई है। जिसकी जानकारी मिलने पर अवैध कब्जा करने वालों को कब्जा हटाने के लिए कहा गया तो राकेश बघेल सभी परिवारों वालों के साथ लाईसेंसी बंदूक व अन्य लोग अवैध हथियारों से लैस होकर झगडा करने पर आमादा हो गए।
इस जानकारी से फरियादी संतोष मिश्रा पुत्र रामदत्त मिश्रा निवासी ग्राम गहेली ने थाना अमायन पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड को आवेदन में अवगत कराया तथा एक प्रतिलिपि ग्रह मंत्री मप्र शासन भोपाल व पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल, पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज ग्वालियर, थाना प्रभारी अमायन को भेजी है। लेकिन उक्त जमीन पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसमें अवैध कब्जा करने वालों के होंसले बुलंद होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका हर दम बनी रहती है। फरियादी ने कहा कि मेरी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोग आपराधिक पृष्ठभूमि से जुडे हैं, कभी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में आरोपीगण राकेश सिंह बघेल, अजब सिंह बघेल, अजब सिंह, धर्मसिंह पुत्रगण नाथूसिंह, नंदराम पुत्र गयाप्रसाद बघेल, रामचरन पुत्र गरीब दास बघेल निवासीगण ग्राम गहेल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रार्थी की भूमि से अवैध कब्जा हटवा कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है।