एनएसएस छात्रों ने रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण जागरूकता संदेश

उत्कृष्ट विद्यालय में कल होगी एनएसएस अमृत वाटिका की स्थापना

भिण्ड, 21 जुलाई। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश एवं निर्देशानुसार ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत एनएसएस युक्त संस्थाओं में अमृत वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी। जिसमें 75 भारतीय स्वदेशी पौधे लगाए जाएंगे। इसी क्रम में 22 जुलाई को उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड में एनएसएस अमृत वाटिका हेतु सुबह पौधारोपण कार्यक्रम होगा, जिसमें छात्रों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सेवानिवृत सैनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सहभाहिता करेंगे। यह बात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने बताई।
उन्होंने कहा कि वाटिका विद्यालय प्रांगण में स्थापित होगी, जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। आज छात्रों ने पेड़ लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए विद्यालय से परेड चौराहे तक संदेश रैली निकाली। इस अवसर पर पर्यावरणविद डॉ. मनोज जैन ने कहा कि धरती हमारी है, इसका पर्यवारण संरक्षण हमें ही करना है, दूसरे ग्रह से इसे बचाने कोई नहीं आएगा। इस दौरान प्राचार्य पीएस चौहान, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, यतीन्द्र कुमार शर्मा सहित एनएसएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।