भिण्ड, 19 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम बनोरिया ने मंगलवार को गोहद नगर के ऐचाया रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय में नगर की खुशहाली, प्रगति व उन्नति के लिए सुंदरकाण्ड का पाठ कराया।
इस अवसर पर भाजपा नेता पुरुषोत्तम बनोरिया ने कहा कि सुंदरकाण्ड पाठ रामायण का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसके जरिए भगवान बजरंगबली की वीरता, वृद्धि और शक्ति के अनूठे परिचय होते हैं। इस अध्याय में बजरंगबली लंका जाकर सीता मैया की खोज करते हैं और उन्हें सुरक्षित ढूंढ लेते हैं। सुंदरकाण्ड का पाठन धार्मिक और आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाने वाला माना जाता है। पाठ के आयोजन के दौरान भाजपा नेता गजेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। सुंदरकाण्ड पाठ के समापन के बाद वहां उपस्थित सभी भक्तगणों एवं आमजनों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश चौहान, गोहद विधानसभा के विस्तारक अन्वेष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश तोमर, एडवोकेट गब्बर सिंह गुर्जर, एडवोकेट महेश श्रीवास्तव, भानु, मनोज थापक, दिनेश भटेले, नाथूराम अग्रवाल, संतोष राठौर, रमेश राठौर, शैलेन्द्र सोनी, राहुल खुरासिया, धारासिंह कौरव, केपी राठौर, प्रेम नारायण माहौर, धीरज शर्मा, सोवरन पटेल, गुड्डू तोमर, रामकेश गुर्जर, रघुराज सिंह गुर्जर, अरविंद राणा, ओपी आर्य, मनीष खान, करू पार्षद उपस्थित रहे।