फरवरी 2022 से अब तक नहीं खुला स्कूल, बच्चों को नहीं मिला मध्यान्ह भोजन

मामला- शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम गढ़ी (हरीक्षा) का

भिण्ड, 19 जुलाई। मेहगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम गढ़ी स्थित शा. प्राथमिक विद्यालय फरवरी 2022 से लेकर आज तक नहीं खोला गया। विद्यालय ना खुलने से ना केवल ग्रामीण परेशान हुए बल्कि विद्यार्थी भी परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार शा. प्राथमिक विद्यालय ग्राम गढ़ी फरवरी 2022 से लेकर कि आज तक नहीं खोला जा रहा है, इस कारण से विद्यार्थी ना केवल पढऩे से वंचित हैं, बल्कि ग्रामीण लोग भी विद्यालय ना खुलने से परेशान हैं। प्रशासन जहां बडे-बडे वादे करके प्रवेशोत्सव मना रहा है, ऐसे में इस स्कूल का ना खोला जाना शासन की मंशा पर एक प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी 2022 से लेकर आज तक जो भी मध्यान्ह भोजन आया है वह भी बच्चों को नहीं दिया गया, ना तो समय पर विद्यालय खोला जाता है और ना ही विद्यार्थी यहां पर पढ़ पा रहे हैं। शासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां के प्रधानाध्यापक को फोन लगाकर बात करने की कोशिश की गई, पर उन्होंने फोन पर बात करने से मना कर दिया। ग्रामीण कहते हैं कि जब जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करने की बात की गई तो बुधवार को दोपहर दो बजे एक अध्यापक यहां पर स्कूल खोलने के लिए आया, इस तरीके से यदि स्कूल नहीं खोला जाएगा तो हमारे बच्चों का भविष्य क्या होगा। ग्रामीणों ने इसके लिए एक पंचनामा भी तैयार कर लिया है और इस पंचनामा को वे जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन के रूप में जनसुनवाई में देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विनय-अनुनय करने के बाद भी प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।