भिण्ड, 19 जुलाई। गोहद तहसील के सीएम राइज विद्यालय में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर आईएएस एवं सीएम राइज स्कूल के ओआईसी आशीष कुमार गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के डीईओ हरिभुवन सिंह तोमर ने की। विशेष अतिथि के रूप में गोहद भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम बनोरिया एवं स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह चौहान मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि आशीष कुमार गुप्ता ने अपने मार्गदर्शनीय भाषणों में बच्चों को भविष्य की संरचना हेतु मार्गदर्शन दिया तथा पढ़ाई के साथ-साथ जिन कार्यों में बच्चे रुचि लें, उसको भी जारी रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम पश्चात अधिकारियों ने विद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया।
दूषित पेयजल की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड। गोहद नगर वासियों ने प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत को ज्ञापन देकर दूषित पेय जल सप्लाई को दूर करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई होने से इसका प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य पर पड रहा है। नगरवासियों ने इस पानी की जांच कराने और इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस पर प्रभारी मंत्री ने उचित आश्वासन दिया है।