13 हजार की अवैध शराब सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 09 जुलाई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 13 हजार की शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार अमायन थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मण्डी गेट मौ-अमायन रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहन सिंह पुत्र गुट्टी सिंह राजपूत उम्र 57 साल निवासी ग्राम परघेना बताया है। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस ने बिजली घर के पास आईटीआई रोड भिण्ड से आरोपी अमित पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राठौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में ग्राम डिडीकलां में हनुमानजी मन्दिर के पास से पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू यादव पुत्र लाखन सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम डिडीकलां को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमत 1700 की बरामद की है। उधर भारौली थाना पुलिस ने सीतारामपुरा मोड भिण्ड-अमायन रोड से आरोपी मुकेश सिंह पुत्र सूबेदार सिंह राजावत उम्र 44 साल निवासी ग्राम चार घर का पुरा नुन्हाटा थाना ऊमरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा कीमत 1760 रुपए की बरामद की है। पावई थाना पुलिस ने शासकीय स्कूल के सामने ग्राम चनैनी से आरोपी राजीव पुत्र रामवीर भदौरिया निवासी चनैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1600 रुपए के बरामद किए हैं। गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम मोहनपुरा स्कूल के पास से आरोपी कैलाश पुत्र अजुद्दी नरवरिया उम्र 67 साल निवासी मोहनपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। उधर मालनपुर थाना पुलिस ने नोवा फैक्ट्री के पास मालनपुर से आरोपी सिकंदर पुत्र वीरसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देसी शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में एसआरएफ तिराहा मालनपुर से पुलिस ने आरोपी हरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देसी शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है।