भिण्ड, 03 जुलाई। मप्र शासन द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने मे मददगार साबित हो रही है।
भिण्ड शहर के वार्ड क्र.11 निवासी सहज बानो ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत खाते में एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। उस राशि से मैंने अपनी बच्ची की किताबें एवं स्कूल बैग खरीदा है। मुझे अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पडेगी। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु शुरू की गई लाडली बहना योजना के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हूं।
आशादेवी ने खरीदे बच्चे के लिए नए कपडे
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की चहुंओर प्रशंसा की जा रही है, प्रशंसा करने वालों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभांवित हितग्राहियों में भिण्ड जिले के विकास खण्ड गोहद के ग्राम एण्डोरी निवासी आशादेवी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को सशक्त बनाने के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की राशि देने का जो वादा किया था, वह उन्होंने निभाया है। मेरे बैंक खाते में भी योजना के तहत एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। आशादेवी कहती हैं कि लाडली बहना योजना के तहत जब उनके बैंक खाते में राशि प्राप्त होने का मैसेज मोबाइल पर मिला तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। फिर मैंने इस राशि को खाते से निकालकर अपने बच्चों को नए दिलाए। वे कहती हैं कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बनाई गई लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज भैया का धन्यवाद।