एनएसए में फरार मिलावट खोर आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 29 जून। वर्ष 2021 में मप्र शासन द्वारा अवैध रूप से मिलावट करने वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के थाना गोहद चौराहा पुलिस ने एक मिलावट खोर को गिरफ्तार किया। उक्त फरार वारंटी आरोपी बनवारी लाल यादव पुत्र दौलत सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी बमरोली थाना मौ दूध में मिलावट करता था और वह इस प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2021 को वारंटी बनवारी पिकअप वैन क्र. एम.पी.30 एल.ए.1173 में दूध की 16 खाली टंकिया एवं 25-25 किलो के माल्टो डैम्सट्रिन पावडर के तीन पैकेट के साथ पकड़ा गया था। आरोपी के पास खाद्य रजिस्ट्रेशन भी नहीं पाया गया था और वह माल्टो डैम्सट्रिन पावडर केमिकल द्रव्यों को मिलाकर मिलावटी दूध तैयार कर विक्रय करता था। जिस पर से थाना गोहद चौराहा ने आरोपी पर धारा 420, 272, 273 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने कार्रवाई की और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत एनएसए की कार्रवाई कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड की और से जिलाधीश की भिण्ड को प्रेषित किया गया था। जिसमें जिलाधीश द्वारा आरोपी को सुनवाई पश्चात तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल ग्वालियर में गिरफ्तार कर निरोध का आदेश पारित किया था। लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था, जिसे प्रयास के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां तीन माह के लिए निरुद्ध करने के लिए जारी वारंट के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल ग्वालियर भेजा गया है।