कांग्रेस नेता रामहरि शर्मा के निवास पर दंदरौआ महंत का हुआ भव्य स्वागत
भिण्ड, 23 जून। दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज गुरुवार को कांग्रेस नेता अधिवक्ता रामहरी शर्मा के मेहगांव स्थित निवास शिव बैकुंठ सदन पर पधारे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्नेही भक्तजनों ने फूल मालाओं से महाराज का स्वागत किया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता अपने से बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए, संस्कारवान नौजवान ही घर का, प्रदेश का, देश का नाम रोशन करते हैं। बुराइयों से दूरी रखना चाहिए। उन्होंने सभी भक्तजनों को आशीर्वाद दिया तथा अधिवक्ता रामहरी शर्मा की माताजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस अवसर पर गंगाचरण थापक, रामलखन भारद्वाज, त्यागी, कृष्णमुरारी कांकर, रामकुमार चौधरी, गुड्डू सरपंच गुतौर, ललित त्यागी आचार्य, शिवम मुदगल, मनीष शिवहरे, आशीष कांकर आदि भक्तगण मौजूद थे।