बारिश में बर्वाद हुई दो लाख की मूंग की फसल

किसान ने जिला प्रशासन से की मुआवजे की मांग

भिण्ड, 23 जून। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से खेतों में कटी पड़ी मूंग की फसल नष्ट हो गई। तीन दिन की बारिश में मूंग की फसल करने वाले किसान तबाह हो गए। किसानों ने जिला प्रशासन ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
जिले के अटेर जनपद की सुरपुरा उपतहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ेपुरा निवासी किसान जगन्नाथ सिंह भदौरिया ने मौजा चाचर स्थित अपने खसरा नं.488 एवं 490 में गर्मी के सीजन में होने वाली मूंग की फसल बोई थी। उनकी करीब दो लाख की मूंग की फसल खेत में कटी रखी थी, जो विगत दिनों भारी बारिश के चलते खराब होकर खेत में ही पड़ी रह गई। तीन दिन की भारी बारिश फसल ने ऐसे कई किसानों को तबाह कर दिया है। इस संबंध में हल्का पटवारी को भी सूचना कर दी गई थी, बावजूद इसके स्थल निरीक्षण नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों एवं संबंधित किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।