भिण्ड, 21 जून। कंपनियों में जमा राशि दुगनी करने एवं गाडिय़ां फाइनेंस कर किस्तें चुकता किए बगैर मोटर साइकिलें बेचकर ठगी कर रहे आरोपी दलवीर कुशवाह के शिकार हुए मौ थाना क्षेत्र के निवासी कमल किशोर माहौर ने भिण्ड पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देकर आरोपी खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में जनवादी नौजवान सभा मौ के कार्यबाहक अध्यक्ष कमल किशोर माहौर ने बताया कि मेरे संपर्क में दलवीर कुशवाह आ गया, जिसने प्लटिना कंपनी 110 सीसी मोटर साइकिल किस्तों पर फाइनेंस कराई थी और मुझे यह कहकर बेची कि नई गाड़ी है, तुम खरीद लो फाइनेंस कंपनी की बकाया किस्त हम जमा करा देंगे और शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए नगद शपथ पत्र लिखकर दलवीर कुशवाहा ने ठग लिए। किस्त जमा नहीं होने पर फाइनेंस कंपनी ने मोटर साइकिल जब्त कर कब्जे में ले ली। शिकायतकर्ता ने जब दलवीर के बारे में जानकारी जुटाई तब पता चला कि दलबीर बहुत बड़ी ठगी करता है।
शिकायतकर्ता ने एसपी को सौंपे गए आवेदन में बताया कि इस प्रकार दलबीर बहुत लोगों को राशि दुगनी करने का झांसा देकर कईयों को ठगी का शिकार बना चुका है। गोहद थाने में भी दलवीर के खिलाफ शिकायत की गई, मगर कार्रवाई नहीं होने पर भिण्ड एसपी मनीष खत्री को भी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गत सोमवार को शिकायती आवेदन कमल किशोर द्वारा सौंपा गया। जिसमें ठग दलवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कमल किशोर ने बताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो गोहद में अपने साथियों के साथ धरना देकर बैठ जाऊंगा। जिसमें पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। एसपी को आवेदन सौंपते समय कामरेड नरेन्द्र सिंह सेंगर, मुन्नालाल कुशवाह, आकाश माहौर, श्यामबाबू शाक्य, सुनील माहौर, हरगोविन्द जाटव, सूरजभान जाटव, श्यामबाब शाक्य, सतीष शाक्य, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, हेतराम माहौर, राजेश माहौर, श्रीलाल माहौर, प्रीतम कुशवाहा, रसीद खां, फरमान खान, सौरव सिंह गुर्जर, बैजनाथ प्रजापति, बदन सिंह कुशवाह, इत्यादि माकपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।